इंतज़ार................
इंतज़ार बिना अदुरी हैं ज़िन्दगी
इंतज़ार ही जीवन हैं
कुछ तलाश ,कुछ चाहतें

क्वाब को पूरी करने की इंतज़ार
लम्हें कैद होते देखने की इंतज़ार
सप्नोकी कसौटी हैं इंतज़ार
निराशाकी नयी उमंग हैं इंतज़ार
![]() |
यादों में सम्हाजाता हैं हर इंतज़ार |
सुका दर्ति को उस पहली बूंद का इंतज़ार
काले बादलों को सूरज की पहली किरण का
रंगीला पतंग को आस्मान चूने का इंतज़ार
पोदोंको पानी की अन्मोल स्पर्श का
उस तंडी बारिश में एक cup चाय का इंतज़ार
कांम पूरा होने पर किसी की बदाई का
किसी मासूम को चाँद दर्ति उतरने का इंतज़ार
और किसी तन्हा आंकों को पहली प्यार की गुजारिश का
उन् नन्हे कानोंको school की लम्बी गंटी बजने का इंतज़ार
माँ को उस्की लाड़ गर आने का
तंडी हवांको सागर की लेहरों से केल्ने का इंतज़ार
पैड़ोंको उसी तंडी हवांको चूने का
हर एक पल कर्ती हैं ज़िन्दगी की यादों में सम्हेट ने की इंतज़ार
आशायोंको पूरी होतें हुवें देक्ने का
हर क्वाब की पिचें हैं इंतज़ार
![]() |
वक्त गुजरता जाता हैं,फिर बे हम करेंगे .......... |
हर रात के बाद नयी सुबह का इंतज़ार
हर बूरे के बाद कुछ अच्चायीं का
कुछ लम्हों को रोंक ले कुछ पल के लिए
क्यूंकि इंतज़ार ही जीवन हैं
इंतज़ार बिना अदुरी हैं ज़िन्दगी
4 comments:
intezaar uska kiyaa jaa sakta hai jiska hame havas rehta hai... maga jiska expectaion hi nahi rehta hai... uska kya kare.... bin chaahake bhi exceot karna padta hai...!!! Well written Bindi ...:)
mosquito aisa kya ho gaya?.Aapki baat me kuch kadviyan nazar aa rahi....phir bhi zindagi sapne aur intezar ke buniyaad par hi banti hai.chahatien huyein bhi hum usko alag nahin kar sakte hain ya uske bina bhi zindagi uski adurapan ko pehchaan ne lagti hain.
dreams and expectations are two things to enliven life,but you shouldn't try to find your present in them.
That may whisk you towards disappointment sometimes..
:) good one
Thank you:)
Post a Comment